Durga Shankar Mishra: यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संभाला कार्यभार, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में नये मुख्य सचुव की तैनाती हो गई है। आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा ने यूपी के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे आज लोकभवन स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे, जहां निवर्तमान मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दुर्गा शंकर मिश्रा को कार्यभार सौंपा।
राज्य के नये मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस जिम्मेदारी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से यूपी की जनता की फिर से सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है, वे उसे भली-भांति निभाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अचानक गये अवकाश पर, जानिये पूरा अपडेट
नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि शहरों के विकास के काम को तेज किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के मिशन को मूवमेंट बनाकर पूरे यूपी को स्मार्ट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दफ्तर में बैठकर काम करने वाले नहीं, बल्कि फील्ड में काम करेंगे और पीएम-सीएम के संकल्पों को पूरा कराएंगे।
बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं। मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग और उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है। वे इससे पहले केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को लगातार तीसरी बार मिला सेवा विस्तार, जानिये ये खास बातें