Lucknow Golf Club Row: लोक आयुक्त संजय मिश्रा की कमेटी का बड़ा आदेश, लखनऊ गोल्फ क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर सील

लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर को सील करने का आदेश दिया है। लखनऊ गोल्फ क्लब के सेक्रेटरी, जाइंट सेक्रेटरी और कैप्टन के दफ्तर को सील कर दिया गया है। जिससे पुराने दस्तावेज बदले ना जा सकें। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

Updated : 1 October 2022, 3:40 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर को सील करने का आदेश दिया है। लखनऊ गोल्फ क्लब के सेक्रेटरी, जाइंट सेक्रेटरी और कैप्टन के दफ्तर को सील कर दिया गया है। जिससे पुराने दस्तावेज बदले ना जा सकें। हाईकोर्ट के आदेश पर गठित लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा और रिटायर्ड जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की कमेटी ने यह आदेश दिया है। 18 अक्टूबर को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अगली सुनवाई की तारीख नीयत है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जोन के फिसड्डी थानेदारों की सूची, पढ़िये एडीजी के सर्वे में कौन-कौन एसओ हुआ फेल, महराजगंज जिले के दो थानाध्यक्ष को मिली चेतावनी 

चंद रोज पहले हुआ था विवाद
गोल्फ क्लब में आम दिनों की तरह पिछले रविवार को भी आम सभा की बैठक बुलाई गई थी। इसमें बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। न्यायिक क्षेत्र के कुछ सदस्यों से जुड़े मामले को लेकर बैठक में विवाद हो गया। इसके बाद काफी बहसबाजी हुई। क्लब के करीब डेढ़ सौ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षरकर मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करा दिया।

इसके बाद मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पहुंचा। क्लब के सचिव संदीप दास ने Writ-C संख्या 6834/2022 के माध्यम से केस दाखिल किया। जिस पर जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने अंतरिम कमेटी बना दी। कोर्ट ने इस कमेटी में दो सेवानिवृत्त जजों को रखा।  इसमें इलाहाबाद के रिटायर्ड जस्टिस व वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लोक आयुक्त संजय मिश्रा तथा रिटायर्ड जस्टिस राकेश कुमार श्रीवास्तव को शामिल किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में कई IAS के तबादले, मेरठ और बरेली में नए मंडलायुक्त की तैनाती 

जानें जस्टिस संजय मिश्रा को
लोक आयुक्त संजय मिश्रा अपनी निष्पक्षता तथा ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। जब राज्य में लोक आयुक्त की नियुक्ति का विवाद वर्ष 2016 में चल रहा था तब सुप्रीम कोर्ट ने सीधे दखल देकर संजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त नियुक्त किया था। 

मामले में अगली सुनवाई की तारीख 18 अक्टूबर नीयत है।

Published : 
  • 1 October 2022, 3:40 PM IST

Advertisement
Advertisement