गोरखपुर जोन के फिसड्डी थानेदारों की सूची, पढ़िये एडीजी के सर्वे में कौन-कौन एसओ हुआ फेल, महराजगंज जिले के दो थानाध्यक्ष को मिली चेतावनी
सोशल मीडिया पर जब अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने थानेदारों के बारे में सर्वे कराया तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आये। 12 थानेदार मापदंडो पर खरा नहीं उतरे। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर फेल थानेदारों की सूची:
गोरखपुर: जुलाई और अगस्त माह में कराये गये ट्विटर पर सर्वे में गोरखपुर जोन के 12 थानेदारों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं मिली है। जनता इनके काम से संतुष्ट नहीं है। एडीजी अखिल कुमार ने संबंधित जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर संबंधित थानेदार को चेतावनी देने और अगले माह के सर्वे में स्थिति न सुधरने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति
कमजोर थानेदारों की लिस्ट:
1. गोरखपुर के गुलरिहा थानेदार मनोज कुमार पांडेय
2. देवरिया कोतवाली थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह
3. मडुआडीह के थानेदार डा. महेंद्र कुमार
4. कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थानेदार महेंद्र प्रजापति
5. महराजगंज के फरेंदा के थानेदार संजय कुमार मिश्रा
6. घुघुली थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह
7. बस्ती के दुबौलिया थानेदार विनोद कुमार
8. सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थानेदार भानु प्रताप सिंह
9. गोंडा के खरगपुर थानेदार कुबेर तिवारी
10. करनैलगंज थानेदार सुधीर कुमार सिंह
11. बलरामपुर के पचपेड़वा थानेदार आलोक राव
12. श्रावस्ती के मल्हीपुर के थानेदार हर्षवर्धन सिंह
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की नाबालिग़ लड़की से गोरखपुर में शराब पिलाकर गैंगरेप, रेस्टोरेंट में काम करती थी लड़की
यह भी पढ़ें: जब डिप्टी सीएम ने खुद कपड़ा ले साफ की भगवान बुद्ध की मूर्ति तो उड़े अफसरों के होश, जमकर हुई किरकिरी