

उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों को सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सरकार ने मेरठ और बरेली में नए मंडलायुक्त की तैनाती की। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें पूरी सूची
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों को सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सरकार ने मेरठ और बरेली में नए मंडलायुक्त की तैनाती की।
यहां देखें पूरी सूची:
1. आईएएस सेल्वा कुमार जे बनीं मंडलायुक्त मेरठ मण्डल
2. सारिका मोहन बरेली की नई कमिश्नर
3. IAS पूजा यादव सीडीओ रायबरेली बनी
4. IAS आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ का पद संभालेंगे
5. IAS प्रभाष कुमार CDO रायबरेली अब Noida ऑथर्टी के नए ACEO होंगे
No related posts found.