Corona Vaccination: कोविड-19 के मुफ्त वैक्सनीनेशन पर जानिये यूपी की जनता की राय, देखिये DN Exclusive रिपोर्ट

देश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार समेत सभी राज्य अपनी व्यापक तैयारियों में जुटे हुए है लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर कुछ सवाल अब भी अनसुलझे हैं। इन पर क्या चाहती है जनता, पढिये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 4 January 2021, 6:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिये सरकार अपनी व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है। देश अब कोरोना टीकाकरण के लिये लगभग तैयार हो चुका है लेकिन जनता के मन में यह सवाल अब भी है कि क्या देश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं। कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के बीच डाइनामाइट न्यूज टीम ने ऐसे ही अनसुलझे सवालों पर जनता की राय जाननी चाही कि आखिर वे क्या चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज टीम देश के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच पहुंची। यूपी के लोगों में भी जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की खबरों से नई उम्मीद और उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि टीकाकरण से यह महामारी जड़ों से खत्म हो जायेगी।

मुफ्त टीकाकरण को लेकर यूपी के लोगों का साफ कहना है कि सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त वैक्सीन मिलनी चाहिये। जनता ने कहा कि गरीबों के पास खाने का पैसा नहीं, ऐसे में सरकार को यह सोचना चाहिये कि आखिर वे वैक्सीन खरीदेंगे कैसे? इसलिये गरीबों का मुफ्त टीकाकरण किया जाना चाहिये।

छात्रों की मांग है कि देश के सभी स्टूडेंट्स को कोरोना वैक्सीन फ्री में मिलनी चाहिये। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि कोरना वॉरियर्स के अलावा देश के सैनिकों को भी सबसे पहले वैक्सीन दी जानी चाहिये और कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिये सरकार को ठोस सप्लाई चैन स्थापित करनी चाहिये।

गौरतलब है कि कोरोना के टीकाकरण के लिये देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन चलाया जा रहा है। देश के 719 जिलों में 57,000 से अधिक प्रतिभागियों और 96,000 टीकाकारों को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिये चुनावी प्रक्रिया जैसा सिस्टम अपनाया जायेगा, ताकि कोई भी इससे वंचित न रहे।
 

Published : 
  • 4 January 2021, 6:50 PM IST