यूपी पंचायत चुनाव: जौनपुर में रुका मतदान, प्रत्याशियों का नाम मतपत्र से गायब, झांसी में वोटर की मौत, जानिये 18 जिलों का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच राज्य के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिये प्रथम चरण का मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये में पंचायत चुनाव से जुड़ा अपडेट

गोरखुर में मतदान के लिये कतार में खड़े वोटर्स
गोरखुर में मतदान के लिये कतार में खड़े वोटर्स


लखनऊः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये राज्य के 18 जिलों में मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। अभी तक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगहों से शांतिपूर्ण मतदान की खबरें हैं। जौनपुर में कुछ प्रत्याशियों के नाम मतपत्र से गायब होने का मामला सामने आया है। वहीं झांसी में वोटिंग के दौरान एक महिला मतदाता की मौत हो गई। कई मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन न करने की भी चिंतानजक खबरें सामने आ रही है।

18 जिले, जहां हो रहा है मतदान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है, सुबह 11.30 बजे तक उनमें से गाजियाबाद में 24.82 फीसदी वोटिंग, भदोही में 19.91 प्रतिशत, अयोध्या में 17 प्रतिशत, सहारनपुर में 22.92 प्रतिशत, कानपुर में 19.03 प्रतिशत, रामपुर में  22.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। दिन बढ़ने के क्रम में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। इस लिहाज से अभी तक के मतदान को सामान्य समझा जा सकता है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

यूपी के जौनपुर में जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों का नाम मतपत्र में नहीं होने का मामला सामने आया है। जब मामले की जानकारी हुई तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया गया। हालात को काबू करने में एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ मौके पर डटे रहे। मामला बक्शा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी के मतदान केंद्र का है। समझा जाता है कि अधिकारी उचित निर्णय के बाद यहां शीघ्र मतदान शुरू करवा सकते हैं।

वोटिंग के लिये आये मतदाता

झांसी के बड़ा गांव ब्लाक के केंद्र पर तैनात एक महिला की सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई। महिला की पहचान निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू निवासी दतिया गेट बाहर कोतवाली के रूप में हुई है। महिला की मौत से मतदान थोड़ी देर के लिये बाधित रहा।

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।










संबंधित समाचार