

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अमीनाबाद थाना (Aminabad Police Station) क्षेत्र इलाके रिहायशी इलाके में शनिवार को तीन मंजिला इमारत में आग (Fire) लग गई। आग इमारत के ऊपरी मंजिल पर लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के पास अमीनाबाद थाना (Aminabad Police Station) क्षेत्र इलाके रिहायशी इलाके में शनिवार को तीन मंजिला इमारत (Building) में आग (Fire) लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग इमारत के ऊपरी मंजिल पर लगी। आग लगने से आस पास के दुकानदारों (Shopkeepers) में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग (Fire Department) की छह गाड़ियां लगानी पड़ीं।
fire Break: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर लगी आग
➡️3 मंजिला इमारत में लगी आग
➡️मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड गाड़ियां pic.twitter.com/ViPBrSmrzf— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 10, 2024
आग से मची अफरा-तफरी
लखनऊ में शनिवार के दिन अमीनाबाद पुलिस थाने के सामने आग लग गई। तीन मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। अमीनाबाद पुलिस ने आने जाने के रास्ते को बंद कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू करना शुरु कर दिया।
कड़ी मशक्कत के आग पर काबू
अमीनाबाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद ने बताया कि 'बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लग गई है, वहां पर पूजा से संबंधित सामान का स्टॉक था। मारवाड़ी कनेक्शन के नाम से दुकान चलाने वाले मालिक का नाम लव अग्रवाल है। उन्होंने बताया कि आज की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।