Lucknow Family Murder: अरशद की मां और चारों बहनों को संभल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

लखनऊ के होटल में फेमिली हत्याकांड में मिले 5 शवों को शुक्रवार को संभल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 January 2025, 8:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के लखनऊ के नाका इलाके में जिस महिला और उसकी चार बेटियों के शव होटल में मिले थे, उनके शवों को संभल में लाकर परिवार की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। इन पांचों शवों को शुक्रवार सुबह ही संभल लाया गया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला के बेटे अरशद ने ही अपने पिता के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका पिता अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अरशद ने अपनी मां अस्मा और बहनें आलिया (9), अक्सा (16), रहमनी (18) और अलसिया (19) की होटल के कमरे में बुधवार को हत्या कर दी थी।

इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी बहनों और मां की कलाई और गला काटने की बात कबूल की. करीब साढ़े छह मिनट के वीडियो में अरशद ने दावा किया कि उसके पिता भी इन हत्याओं में शामिल थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता  के मुताबिक, संभल के रहने वाली अस्मा के परिवार वालों ने अरशद के लिए मौत की सजा की मांग की है. अस्मा के भाई मोहम्मद जीशान ने कहा, "उस दिन लखनऊ से मुझे कॉल आया. मैंने अरशद से बात की।

उसने कहा मामा मैंने पूरे परिवार को मार दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसका फोन छीन लिया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 3 January 2025, 8:49 PM IST