लखनऊ: मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढ़ेर

लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक इनामी बदमाश को ढ़ेर कर दिया। इनामी बदमाश रुस्तम सोहराब गैंग का शार्प शूटर था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2017, 10:16 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लखनऊ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में 15 हजार के इनामी शातिर अपराधी सुनील शर्मा को ढ़ेर कर दिया। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें: महेंद्र नाथ पांडेय बने यूपी बीजेपी के नये अध्यक्ष
बदमाश सुनील के बारे में ऐसी भी खबरे है कि कुछ दिनों पहले कोर्ट में पेशी के दौरान वो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि सुनील सलीम रुस्तम सोहराब गैंग का शूटर था। इसपर कई धाराओं में गंभीर केस दर्ज था।

यह भी पढ़ें: यूपी के मंत्री पर कब्रिस्तान को बेचने का आरोप

पुलिस के मुताबिक उन्हें खबर मिली कि गोमती नगर इलाके  में बदमाश सुनील घटना को अंजाम देने के इरादे से आया था। इसके बाद पुलिस ने गोमती नगर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक फायरिंग चलती रही।

यह भी पढ़ें: मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनुदान की मांग, शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

इस फायरिंग में सुनील को गोली लग गई। जिससे बाद उसे वहां के नजदीकी अस्पताल  में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

No related posts found.