मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनुदान की मांग, शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

यूपी में मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनुदान दिये जाने की मांग को लेकर अलग-अलग जिलों से आये शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2017, 1:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने स्कूलों को सरकारी अनुदान दिये जाने की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया।
सपा पर तुष्टिकरण का आरोप
यूपी सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महकार सिंह ने बताया मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक अपनी मांगो को लेकर 2007 से ही आन्दोलन कर रहे हैं,  लेकिन उनकी मांगों को राजनैतिक स्वार्थवश अनदेखा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिजली की बढ़ी दरों खिलाफ भाकियू ने किया प्रदर्शन

धरना पर बैठे शिक्षक

यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान SUV से 30 लाख के पुराने नोट और रिवॉल्वर बरामद
उन्होंने बताया कि सूबे की पिछली सपा सरकार ने मानकों पर खरे न उतरने वाले कई मदरसा संस्थाओं को अनुदानित श्रेणी मे डाल दिया। लेकिन सभी मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने वाले स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों को अनुदानित नही किया गया।
सीएम योगी से  कमेटी बनाने की मांग

पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन करते शिक्षक

यह भी पढ़ें: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मांग, बकरीद पर बंद हो जानवरों की कुर्बानी

बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महकार सिंह ने सीएम योगी से उनकी मांगो पर ध्यान देते हुये एक कमेटी बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त स्कूलों में कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका पूरा जीवन इन्हीं स्कूलों के शिक्षण कार्य मे बीत गया। लेकिन अनुदानित श्रेणी में इन स्कूलों के न होने के कारण वे रिटायरमेंट सहित कई लाभों से वंचित रह जाते हैं।

No related posts found.