वाहन चेकिंग के दौरान SUV से 30 लाख के पुराने नोट और रिवॉल्वर बरामद

डीएन संवाददाता

गोमतीनगर पुलिस ने एक एसयूवी से 30 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ-साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर और पांच कारतूस भी बरामद किए गये।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर इलाके से एक एसयूवी कार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 लाख की पुरानी करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी का नाम दीपक कुमार और ठाकुर गंज है। आरोपियों के मुताबिक वे पुरानी करेंसी बदलने जा रहे थे।
गाड़ी से रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद

पुलिस ने बताया की पकड़ी गई गाड़ी में विधानसभा पास भी लगा था। पुलिस के मुताबिक, गोमती नगर विस्तार में वाहन चेकिंग चल रही थी। तभी पुलिस टीम ने एक एक्सयूवी कार (UP 32 EU 7777) को रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक पुलिस देखकर गाड़ी भगाने लगा। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गाड़ी को रुकवाया और शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी सपा सरकार में मंत्री रहे एक नेता की है।

इस दौरान गाड़ी के अंदर 30 लाख रूपये के पुरानी करेंसी के नोट बरामद हुए। साथ ही उनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और 5 कारतूस भी बरामद किये गये है। पुलिस दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार