लखनऊ: उदय मांटेसरी स्कूल की मनमानी की वजह से तकरीबन 5 सौ छात्रों का भविष्य अंधकारमय, छात्रों में दिखा आक्रोश

लखनऊ के उदय मांटेसरी स्कूल की दबंगई और मनमानी की वजह से करीब पंच सौ छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है, जिसकी वजह से छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2019, 6:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात सामने आ रही है। दरअसल ये मामला लखनऊ के उदय मांटेसरी स्कूल की है, जो कि अलीगंज थाना, सेक्टर N में स्थित है। अभी इस स्कूल की दबंगई और मनमानी की खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

स्कूल की दबंगई और मनमानी की वजह से छात्र अपना पेपर नहीं दे पाए और उनकी परीक्षाएं छूट गई। स्कूल ने इंडियन नेवी के छात्रों को पेपर देने से रोक दिया, जिससे तकरीबन पांच सौ छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए और उनका भविष्य अंधकारमय हो गया।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी? 

स्कूल प्रशासन की इस दबंगई और मनमानी से छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वो लोग स्कूल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सभी स्कूलों में परीक्षा के लिए 8 बजे ही एंट्री हो गई, जबकि इस स्कूल ने छात्रों को स्कूल के अंदर एंट्री ही नहीं दी, जिससे उनका पेपर छूट गया।
 

No related posts found.