श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यूपी में छाया अंधकार, बिजली विभाग के ‘सोने’ से लाखों लोग रहे परेशान, दो बड़े अधिकारी निलंबित

बिजली विभाग की घोर निंद्रा के कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर उत्तर प्रदेश के कई जिले अंधकार में डूबे रहे। जनता रात भर बिजली दफ्तरों में फोन करती रही। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की खास खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2020, 11:02 AM IST
google-preferred

लखनऊ: देश भर के लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जब भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना और भक्ति में लीन थे, तब उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी अंधकार में डूबी हुई थी। बुधवार की रात बिजली विभाग की कुंभकर्णी नींद के कारण यूपी के लाखों लोग भारी परेशानी के चलते रात जागते रहे। गुस्सायी जनता ने लखनऊ में चिनहट के कमता पावर हाउस स्टेशन पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जनता के गुस्से को देखते हुए सरकार ने आनन-फानन में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल के स्टेट हेड और एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें..Uttar Pradesh: देखिये यूपी में कैसे गरीबों को सताते हैं पुलिस वाले

राज्य में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे करने वाले यूपी पावर कारपोरेशन की कुभंकर्रणी नींद के कारण बीती रात लखनऊ, गोरखपुर, मथुरा, वाराणसी,मेरठ जैसे जिलों मे बिजली लगभग 8 घंटों तक गुल रही। अधिकांश उन्ही घरों में बिजली कटी, जिनके यहां स्मार्ट मीटर लगे थे और जिनके बिजली के बिल भी जमा थे।

यह भी पढ़ें..Uttar Pradesh: बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, गांव में मचा हड़कंप

लखनऊ के लगभग 30 हजार घरों मे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर घंटो बिजली गुल हो गई।दरअसल स्मार्ट मीटर लगे घरों मे बिजली चले जाने से जब लोगों ने बिजली विभाग के दफ्तरों मे फोन कर कारण जानना चाहा तो फोन नही उठे।लखनऊ के गोमती नगर, चिनहट, चौक, ठाकुरगंज, विकासनगर, आशियाना, एलडीए समेत कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। घरों में लगे बिजली मीटर में तो बत्ती जल रही थी।मगर घर मे बिजली आपूर्ति बंद थी।

यह भी पढ़ें.. लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 262 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह

जब बिजली न आने की शिकायत लेकर उपभोक्ता बिजली केन्द्र पंहुचे तो वंहा उन्हें कोई ठीक कारण नहीं बताया गया। जिस पर कई केन्द्रों पर हंगामें की स्थिति रही। कई जगह पुलिस को दखल देकर मामला शांत कराना पड़ा। हालांकि रात ।12 बजे के बाद विजली आपूर्ति शुरू हो सकी।

इस मामले मे जानकारी देते हुये पावर कारपोरेशन के चेयरमैन अरविंद कुमार ने बताया की जांच के बाद लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कारवाई की गई है। अब स्थिति सामान्य है।

इसके घटना के पीछे के कारण के बारे में बताया जाता है कि भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल द्वारा लगाये गये स्मार्ट मीटरों की क्वालिटी ठीक न होने से लोङ जंपिग की शिकायतें मिली हैं। इस मामले मे अभी तक क़ोई ठोस कारवाई नही हो सकी है। समूचे यूपी मे 8-10 लाख घरों मे अभी तक स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है। स्मार्ट मीटर धारकों के यंहा बिल न जमा होने पर आनलाइन बिजली काट दी जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

बिजली गुल होने के पीछे स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के साफ्टवेयर मे गङबङी को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस मामले मे ईईएसएल के स्टेट हेड और एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।