Manish Sisodia in Lucknow: लखनऊ में रोका गया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का काफिला, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को एक दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान एक जगह निरीक्षण के लिये जा रहे मनीष सिसोदिया के काफिले को रोक दिया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे मनीष सिसोदिया
एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे मनीष सिसोदिया


लखनऊ: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक दिन के दौरे पर हैं। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में यूपी में अगले विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्ली व उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों के निरीक्षण के साथ ही यूपी के कैबिनेट मंत्री के बहस करने लखनऊ पहुंचे मनीष सिसोदिया के काफिले को रोक दिया गया। उनका काफिला तब रोका गया, जब वे एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे। पुलिस द्वारा उनके काफिले को रोके जाने से मनीष सिसोदिया काफी नाराज नजर आये।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा- “योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मै दिखा के रहूँगा... फ़िलहाल आपने पुलिस की घेराबंदी लगाकर लखनऊ के जिस स्कूल को देखने जाने से मुझे रोक रखा है उसे आप भी देख लीजिए। आपके दफ़्तर से मात्र 8 km दूर है”।

लखनऊ में एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले निकले दिल्ली के डिप्टी सीएम का काफिला रायबरेली रोड पर उतरेटिया में रोक दिया गया। उतरेठिया में शहीद पथ के पास काफिले को रोके जाने के बाद मनीष सिसोदिया बेहद नाराज नजर आये। पुलिस ने नियम-कानूनों का हवाला देकर उन्हें प्राइमरी स्कूल नहीं जाने दिया गया।

काफिले को रोके जाने के मुद्दे पर मनीष सिसोदिया ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत की। लेकिन बताया जाता है कि पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ में उनके एक की कार्यक्रम की अनुमति लेने का हवाला दिया। 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा मनीष सिसोदिया को बताया गया कि उन्हें घोषित और प्रस्तावित कार्यक्रम से अन्यत्र आगे जाने की कोई इजाजत नहीं है। करीब एक घंटे भर इंतजार करने के बाद वह वीवीआइपी गेस्ट हाउस वापस लौट आए हैं। आज रात मनीष सिसोदिया लखनऊ में ही रुकेंगे।










संबंधित समाचार