UP Assembly By Polls: कल से यूपी उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये कल से सीएम योगी भाजपा की तरफ से प्रचार की कमान संभालेंगे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 21 October 2020, 3:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनव की तैयारियों के लिये सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कल गुरूवार से सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं। सीएम योगी समेत भाजपा हर हाल में इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। सीएम योगी बिहार में चल रहे चुनाव प्रचार में भी भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। 

इन सीटों पर होगा चुनाव

यूपी की जिन 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें- बुलंदशहर, टूंडला (अ.जा.), नौगावन सादत, बांगरमऊ, घाटमपुर (अ.जा.) औऱ मल्हानी विधान सभा सीट शामिल है। भाजपा ने इन सभी सीटों पर 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

इन नेताओं को दी गयी जिम्मेदारी 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी सभी सीटों पर चुनाव प्रचार के लिये सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। पार्टी ने प्रचार के लिये जिन अन्य नेताओं को जिम्मेदारी दी है, उनमें कानपुर के घाटमपुर सीट के लिये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नीलिमा कटियार, टूंडला सीट के लिये दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, रामपुर मे बृजेश पाठक, राज्यमंत्री महेश गुप्ता, देवरिया सदर के लिये सूर्य प्रताप शाही सतीश द्विवेदी शामिल है।

इसी तरह उन्नाव की बांगरमऊ सीट के लिये महेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, जौनपुर की मल्हनी सीट पर अनिल राजभर,बुलंदशहर सीट पर अशोक कटारिया, कपिलदेव अग्रवाल, अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर विजय कश्यप को जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य चुनावी मुकाबला 

राज्य की 6 सीटों पर होने वाले इस मुकाबले में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। यह चुनाव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये भी बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Published : 
  • 21 October 2020, 3:59 PM IST

Advertisement
Advertisement