लखनऊ: दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम में बोले सीएम, सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम में दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2017, 2:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों सहित दिव्यांगता के क्षेत्र में काम कर रहे कई स्वैच्छिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

 

मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के सभी धर्मो में सेवा को काफी महत्व दिया गया है और सेवा से बड़ा परमार्थ दुनिया में कोई दूसरा नहीं है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दिव्यांगों के हित में काम करने वाली समाजसेवी संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य की सराहना की। इस मौके पर सीएम योगी ने 20 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बैसाखी सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बच्चों को सम्मानित करते सीएम योगी

 

इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कई समाज सेवी संगठनों ने भी हिस्सा लिया। 

No related posts found.