रंजिश को लेकर दबंगों ने क्‍लीनिक में घुसकर की मारपीट, पथराव में तीन घायल

लखनऊ के क्‍लीनिक में घुसकर दबंगों ने डॉक्‍टर और उसके लड़के को पीट दिया। तीन दिन पहले भी दबंगों ने डॉक्‍टर के लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया था। उपद्रव काबू करने के लिए आठ थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। पथराव के दौरान दो लोग घायल हो गए साथ ही एक दरोगा को गंभीर चोट आई हैं। वहीं दबिश के दौरान दबंगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2019, 1:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के दौलतगंज इलाके में रंजिश को लेकर एक क्‍लीनिक में घुसकर दबंगों ने डॉक्‍टर और उसके लड़के को जमकर पीटा। दोनों पक्षों में बवाल इतना बढ़ गया कि पथराव हो गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी और दो लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़.. सरगना समेत आठ गिरफ्तार

मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स बुला ली गई और पूरा इलाका छावनी बन गया। तीन घंटे चले बवाल को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। एहतियातन इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगा दी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के रिहायशी इलाके के फर्नीचर कारखाने में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियों के साथ पहुंची दमकल टीम

मारपीट और पथराव का मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दौलतगंज का है, जहां आधा दर्जन दबंगों ने डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर और उसकेलड़के से मारपीट की। मारपीट होते देख दोनों पक्षों के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। दोनों पक्षों से जमकर पथराव हुआ। हालत यह हो गई कि उपद्रव की सूचना पर आठ थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। 

यह भी पढ़ें: कोर्ट की फटकार पर नींद से जागा लखनऊ नगर निगम, हटवाया अवैध अतिक्रमण

कई थानों की फोर्स के साथ सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी और एसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद मामले को शांत करवा पाए। पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। हालांकि पथराव के दौरान दो लोग घायल हो गए साथ ही एक दरोगा को गंभीर चोट  आई हैं। दरोगा ने घायल अवस्‍था में ही मोर्चा संभाले रखा था। जिन्‍हें बाद में अस्‍पताल ले जाया गया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

पुलिस मामले को दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुट गई है। साथ ही एसपी स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं। हालांकि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दबिश के दौरान पुलिस पर भी पथराव कर दिया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में गैस चूल्हे के गोदाम में भीषण आग से अबोध बच्ची समेत 5 की जलकर मौत

मौके पर पहुंचे एसपी पश्‍चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 

No related posts found.