लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर को एक चलती बाइक में आग लग गई। जिससे हाईवे पर चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2019, 4:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस वे पर बुधवार को भीषण हादसा को गया। जिसमें एक चलती बाइक में आग लग गई। आग इतनी अधिक भीषण थी कि बाइक कुछ ही देर में जल कर खाक हो गई। बाइक चला रहा व्‍यक्ति आग लगने पर कूद गया था जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गैस चूल्हे के गोदाम में भीषण आग से अबोध बच्ची समेत 5 की जलकर मौत

उत्‍तर प्रदेश के बेहतरीन हाईवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस- वे पर अक्‍सर हादसे होने की खबरें आती रहती हैं। अधिकतकर हादसे रफ्तार के कारण होते हैं। बुधवार को एक बाइक में चलते चलते हाईवे पर ही आग लग गई। आग लगने के दौरान बाइक चला रहे युवक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

आग इतनी अधिक भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। धू-धूकर जल रही बाइक से हाईवे पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी दे गई है।

Published : 

No related posts found.