लखनऊ: कांग्रेस की उपचुनाव में जीत के बाद कार्यालय पर जश्न, पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार

कांग्रेस की उपचुनाव में हुई जीत के बाद लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर आज जश्न का माहौल रहा। लोगों ने पटाखा फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2024, 9:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कांग्रेस की उपचुनाव में हुई जीत के बाद लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर आज जश्न का माहौल रहा। लोगों ने पटाखा फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वाराणसी जिले से लोकसभा के प्रत्याशी रहे अजय राय ने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि पहले अयोध्या हरे अब बद्रीनाथ भी हार गए हैं।

लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जश्न के बाद वाराणसी जिले से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही है कि पहले भाजपा के लोग अयोध्या हरे अब बद्रीनाथ सीट हार गए। उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ गया है कि जो झूठा धर्म का चश्मा लोगों को पहना रखे थे वह सारी चीजे उतर चुकी हैं अब लोग दिल से सम्मान करने वाले धर्म के प्रति आस्था रखने वाले वह सभी लोग जागरुक हो चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि जो हमारे चार्ज तीर्थ स्थल हैं उस स्थान में बद्रीनाथ जी का स्थान आता है वहां पर आज हम चुनाव जीत गए हैं और भाजपा के लोग हार गए हिंदुस्तान की जनता ने इन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि 10 स्टेट में चुनाव हुआ है 10 जगह इंडिया गठबंधन जीती है एक जगह निर्दल प्रत्याशी जीते हैं वह भी इंडिया गठबंधन के एक पार्ट हैं।

Published :