लखनऊ: सर्जिकल स्ट्राइक-2 को लेकर लोगों में खुशी, मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लखनऊ के लोगों ने गांधी प्रतिमा पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
लखनऊ: बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के उपर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित हो गया था और हर कोई वीरों की इस शहादत का बदला चाहता था और आज जब भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर उसे ध्वस्त कर दिया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। सरकार के इस कदम का हर तरफ स्वागत हो रहा है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद लोग काफी खुश हैं और इसे सेलीब्रेट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीएचयू हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद लखनऊ के लोगों ने गांधी प्रतिमा पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर और बांटकर जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: छात्रों के निष्कासन के विरोध में उग्र धरना प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके के बालाघाट, चिकोटी, मुजफ्फराबाद में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमले की खुशी में एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया जा रहा है।