यूपी विधान सभा उप चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, कई मंत्रियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनावी महासंग्राम से पहले राज्य में होने वाले उपचुनाव के रिहर्सल के रूप में इसकी बड़ी तैयारियां शुरू हो गयी है। भाजपा इन तैयारियां में सबसे आगे तल रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ: यूपी में 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिये सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। उपचुनावों की तैयारियों को लेकर सीएम ने प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक कर संबधित सीटों का दौरा कर पार्टी नेताओं को रणनीति बनाने के निर्देश दिये है। 

उप चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा क्षेत्रवार पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर वहां की जनसमस्यायें दूर कराये जाने को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। सीएम ने कहा है कि जो काम स्थानीय स्तर पर कराये जा सकते हैं, उन्हें कराया जाये। जो काम वहां से नहीं हो सकते, उनकी लिस्ट बनाई जाये और मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया जाये।

यह भी पढ़ें | यूपी विधान सभा सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों के निशाने पर योगी सरकार, तीसरे दिन कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन

सीएम द्वारा मंत्रियों से बिजली,पानी, सड़क सहित दूसरी समस्याओं पर ध्यान देने को कहा गया है। सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के बीच तालमेल बनाने को कहा है। यदि कहीं अफसरों और कार्यकर्ताओं में तालमेल नही बन पा रहा हो तो उसे दूर कराने के लिए भी सीएम ने प्रभारी मंत्रियों से कहा है।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने की संगठन बैठक, बनाई जीत की रणनीति

कानपुर के घाटमपुर सीट के लिये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नीलिमा कटियार, टूंडला सीट के लिये दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, रामपुर मे बृजेश पाठक, राज्यमंत्री महेश गुप्ता, देवरिया सदर के लिये सूर्य प्रताप शाही सतीश द्विवेदी,उन्नाव की बांगरमऊ सीट के लिये महेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, जौनपुर की मल्हनी सीट पर अनिल राजभर,बुलंदशहर सीट पर अशोक कटारिया, कपिलदेव अग्रवाल, अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर विजय कश्यप को जिम्मेदारी दी गई है।

इस मामले मे बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को दूर करा रहे हैं।जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जा रहा है। हमारी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।










संबंधित समाचार