यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, सरकार ने किया 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा की इस घटना पर गहरा शोक जताया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Updated : 16 September 2020, 10:31 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा की इस घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिवार परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।  

आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाए और सरकारी योजनाओं के जरिए उनकी मदद की जाए। 

जानकारी के मुताबिक राज्य में मंगलवार 15 सितंबर को राज्य के 6 जिलों में बिजली गिरने से 13 लोग मारे गए। कल तक राज्य में लखीमपुर खीरी, सीतापुर और आजमगढ़ के कुल 28 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। तेज बारिश, बाढ़ और प्राकृतिक आपदा के कहर के बीच कई इलाकों में कल आकाशीय बिजली गिरने की खबर है, जिस कारण 13 लोगों की मौत हो गयी।