LS Post Poll: चुनाव नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज, नीतीश कुमार पहुंचेंगे दिल्ली, कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी बैठक, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती से पहले देश की राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनाव नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज
चुनाव नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिये मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके है। अब सबकी नजरें मतगणना पर टिकी है। 4 जून को चुनाव नतीजों के आने से पहले देश में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल मतगणना और चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुट गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एग्जिट पोल के रूझान के बाद आज कांग्रेस अपने पार्टी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक कर रही है। दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक बड़ी बैठक बुलाई है। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने कल शाम को एक बड़ी बैठक की थी।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी का सीट बंटवारेको लेकर आया बड़ा बयान, टीएमसी के साथ बातचीत जारी

कांग्रेस मुख्यालय में आज एक बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है।  

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व पार्टी मुख्यालय से लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ भी एक वर्चुअल बैठक करेगा। इसमें मतगणना और उसके बाद की रणनीति इन प्रत्याशियों के साथ साझा की जा सकती है। इसके अलावा पार्टी और भी जरूरी मुद्दों पर निर्णय ले सकती है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कांग्रेस का ज़ोरदार झटका..

दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के साझेदार नीतीश कुनार भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि यह उनकी निजी यात्रा है लेकिन वे इस दौरान दिल्ली में एनडीए के कुछ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर बात करेंगे।

मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। नड्डा इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों एवं चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति बनाई जायेगी। 










संबंधित समाचार