LS Polls: कांग्रेस की रैलियों में अड़चन पैदा कर रही है, मोदी सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपानीत राज्य सरकारें पार्टी की यात्रा और रैलियों में अड़चनें पैदा कर रही हैं जिससे जनता उनसे दूर हो जाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 5:20 PM IST
google-preferred

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपानीत राज्य सरकारें पार्टी की यात्रा और रैलियों में अड़चनें पैदा कर रही हैं जिससे जनता उनसे दूर हो जाए।

यहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि असम की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की यात्रा में रोड़े डाले और कहीं-कहीं पथराव भी करवाया ।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेतृत्व चंदा जुटाने के अभियान की धीमी गति पर कार्यकर्ताओं से नाखुश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें देहरादून आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में उड़ने और उतरने के लिए चार-चार मंजूरियां लेनी पड़ीं । उन्होंने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारें चाहती हैं कि रैलियों में कांग्रेस के नेताओं का भाषण सुनने के लिए आए लोग थककर लौट जाएं।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम

खरगे के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति न दिए जाने पर शनिवार रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा तथा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पुलिस मुख्यालय में धरना दिया था । हालांकि, बाद में प्रशासन ने इस मामले में अनुमति दे दी थी ।