Bihar Politics: नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम

रविवार को नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज ही बिहार में नयी सरकार का गठन होने जा रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 12:58 PM IST
google-preferred

पटना: रविवार को नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज ही बिहार में नयी सरकार का गठन होने जा रहे है। नीतीश कुमार भाजपा और जेडीयू के विधायकों और नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा और नई सरकार के गठन के दावा किया।

जानकारी के मुताबिक आज शाम को ही नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्री भी शपथ लेंगे। पटना में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

पटना से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेंगे। 

इससे पहले नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल का नेता चुना गया।

No related posts found.