रसोई गैस सिलिंडर हुआ महंगा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गयी।

रसोई गैस सिलिंडर हुआ महंगा (प्रतीकात्मक फोटो)
रसोई गैस सिलिंडर हुआ महंगा (प्रतीकात्मक फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गयी।

यह भी पढ़ें: छह दिन गिरने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 144.50 रुपये महँगा हो गया है। इसकी कीमत 858.50 रुपये हो गयी है। पहले यह 714 रुपये का था। सब्सिडी वाले सिलिंडर में भी इसी के अनुरूप वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी की गयी है।

यह भी पढ़ें | छह दिन गिरने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

आम तौर पर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव महीने की पहली तारीख से की जाती है, लेकिन इस बार यह बदलाव 12 फरवरी से किया गया है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इस महीने कीमतों में बढ़ोतरी में देरी की गयी।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price- लगातार पाँचवें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं भाव

यह भी पढ़ें | सोना पहली बार 44 हजार के पार, चांदी 830 रुपये चमकी

कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 149 रुपये बढ़कर 747 रुपये पर, मुंबई में 145 रुपये बढ़कर 684.50 रुपये पर और चेन्नई में 147 रुपये बढ़कर 734 रुपये पर पहुँच गयी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार