लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लखनऊ में पत्रकारों से बात कर कही ये बड़ी बात

लखनऊ में 2 दिनों से चल रहे 7 वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन के समापन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों को ट्रेनिंग को जरूरी बताया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 17 January 2020, 6:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: 2 दिनों से चल रहे 7 वें राष्ट्रमंडल  संसदीय संघ सम्मेलन में 35 डेलीगेट्स ने भाग लिया है। जिसमें आस्ट्रेलिया और साउथ ईस्ट एशिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बोलते हुए कहा की संसद और राज्य विधानमंडलों में बिना व्यवधान सत्र चल सकें, इसके लिए सभी दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

ये भी कहा की स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ग्राम सभा, जिला पंचायतों आदि के सदस्यों को भी ट्रेनिंग देकर अधिक सक्षम बनाया जाना चाहिए और इस तरह के सम्मेलनों से दुनिया के दूसरे देशों के अनुभवों को भी जानने-समझने का मौका मिलता है।

Published : 
  • 17 January 2020, 6:14 PM IST