Lok Sabha Poll: लोकसभा चुनाव के लिये RLD के उम्मीदवार घोषित, जानिये किसको कहां से उतारा

समाजवादी पार्टी को छोड़कर एनडीए में शामिल हुई रालोद ने लोक सभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 6:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लोक सभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को छोड़कर एनडीए में शामिल हुई राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इन दो सीटों के साथ ही यूपी से अब तक एनडीए गठबंधन की 52 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। 

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- लोक सभा चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सफाया 

इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 51 प्रत्याशियों की घोषणा की थी लेकिन अश्लील वीडियो के बाद बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशियों की संख्या अब 50 रह गई है।    

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बागपत और बिजनौर लोक सभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें: सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली, अखिलेश यादव की मौजूदगी में साइकिल की सवारी का ऐलान 

लोक सभा सीट और प्रत्याशी
1)    बागपत राजुकमुरा सांगवान
2)    बिजनौर से चंदन चौहान 

उत्तर प्रदेश में लोक सभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं।

Published :