Lok Sabha Poll: हीरो भैया के बोल से मैनपुरी में चौंके लोग

फ़िल्म अभिनेता सतेन्द्र यादव उर्फ हीरो भैया ने देश की सियासी तपन को और गर्मा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 6:56 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: फ़िल्म अभिनेता सतेन्द्र यादव उर्फ हीरो भैया ने देश की सियासी तपन को और गर्मा दिया है। मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हीरो भैया ने कहा कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री और डिंपल यादव यूपी की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।

हीरो भैया मंगलवार से मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे। प्रचार से पहले सोमवार को हीरो भैया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और सियासी तपिश को बढ़ा दिया। 

हीरो भैया ने कहा कि भूख, रोटी और दवाई देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं। देश में राशन की दुकानें लूटने जा रही हैं। भारत में भी श्रीलंका जैसे हालात पैदा होने वाले हैं। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होने जा रही है। कन्नौज देश को प्रधानमंत्री और मैनपुरी प्रदेश को मुख्यमंत्री देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में सपा गठबंधन 70 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।