Deoria Lok Sabha Poll: देवरिया में 99 मतदान कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, FIR के निर्देश
यूपी के देवरिया में प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर 99 मतदान कर्मियों पर सीडीओ ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संपादन हेतु 20 मई से 24 मई तक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी दितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हॉल देवरिया, एवं शिशु मोंटसरी टाउन हॉल देवरिया, एसएसबी एल इंटर कॉलेज देवरिया में कराया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रशिक्षण के समय 99 मतदान अधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए। जिनके ऊपर लोक सामान्य निर्वाचन चुनाव संहिता लोकहित में उदासीनता बरतने के आरोप मे एफआईआर दर्ज करायी गयी।
देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी पीयूष पांडे ने समस्त मतदान निर्वाचन केंद्रों की जांच किया जिसमें इन सभी केंद्रों को मिलाकर 99 मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए नदारद सभी कर्मियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी से बिहार में शराब पहुंचाने का तस्करों ने ढूंढ़ा अजब रास्ता, फिर भी पुलिस को नहीं दे पाये चकमा