छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः इन मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी..वोटरों की लगी लंबी लाइन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 72 सीटों पर राज्य में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है। इसी बीच कई जिलों में मतदान केंद्रों पर EVM खराब होने से वोटर मायूस हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कहां-कहां EVM में आईं खराबी..