छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः इन मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी..वोटरों की लगी लंबी लाइन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 72 सीटों पर राज्य में सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है। इसी बीच कई जिलों में मतदान केंद्रों पर EVM खराब होने से वोटर मायूस हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कहां-कहां EVM में आईं खराबी..
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य में 72 विधानसभा सीटों के लिये हो रहे मतदान में सुबह आठ बजे से वोटर वोट डालने के लिये जुट रहे हैं। इसी बीच कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। यहां मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (EVM) में आईं खराबी की वजह से इन बूथों पर मतदान शुरू भी नहीं हो पाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किन मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबीः
यह भी पढ़ें |
मिजोरम विधानसभा चुनावः वोटरों ने की बंपर वोटिंग, 75 प्रतिशत हुआ मतदान
1. बिलासपुर में मतदान शुरू होने के साथ ही यहां EVM में आईं खराबी की वजह से तखतपुर विधानसभा के मतदान केंद्र भकुर्रा नवापारा में तय समय पर मतदान शुरू नहीं हो पाया।
2. रायपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज में बनाये गये 3 मतदान बूथों में भी EVM में आई खराबी की वजह से मतदाता सुबह से ही लंबी लाइन में लगे रहे। यहां बैकुंठपुर के कंचनपुर मतदान केंद्र में भी ऐसी ही गड़बड़ी देखी गई।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दूसरे फेज की 72 सीटों पर वोटिंग जारी
3. भिलाई नगर विधानसभा के सेक्टर 9 मतदान बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब होने से यहां भी लगभग आधे घंटे तक मतदान प्रभावित होने से मतदाताओं को निराशा हुई है।
4. बैकुंठपुर विधानसभा के उरूमदुगा मतदान केंद्र में ईवीएम खराबी की वजह से बैकुंठपुर विधानसभा के बड़गांव पतरापाली बूथ में भी तकनीकी खामी से मतदान शुरू होने में देरी हुई।
5. अंबिकापुर के मतदान केंद्र 134 खैरबार अमेराडुगु में EVM में आई खराबी की वजह से मतदान समय पर शुरू नहीं हो पाया।