Lok Sabha Poll: कांग्रेस को बड़ा झटका, मुक्केबाज विजेंदर कुमार ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर कुमार ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2024, 3:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है।  मुक्केबाज विजेंदर कुमार ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। विजेंदर को मुक्केबाजी में पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: ओलंपियन विजेंदर कुमार और मुक्केबाजों ने एशियाई खेलों की चयन प्रक्रिया पर उठाये सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  विजेंदर सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़ा था। हालांकि, वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गए थे। और आज भी लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को ज्वाइन किया है।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर ने जीती चैंपियनशिप, महराजगंज रहा रनर अप, जानिये कौन-कौन बने स्वर्ण विजेता 

विजेंदर को लेकर चर्चाएं हैं कि वो इस बार फिर चुनावी मैदान में देखे जा सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक उनका टिकट फाइनल नहीं किया था। खबर थी कि विजेंदर यूपी के मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी ने टिकट लगभग फाइनल कर दिया है। हालांकि, इन खबरों के बारे में विजेंदर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।

विजेंदर मूलरूप से हरियाणा जिले के भिवानी के रहने वाले हैं। वह जाट समुदाय से आते हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी और हरियाणा की सीटों पर बीजेपी के लिए मुफीद साबित हो सकते हैं।

विजेंदर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। विजेंदर को लेकर देखा गया है कि वो सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। हर मुद्दे को बेबाकी से उठाते हैं।

Published :