Lok Sabha Election Voting: 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, 9 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत दांव पर

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को रहा है। सुबह 7 बजे से जारी मतदान में 16 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

102 सीटों पर मतदान जारी
102 सीटों पर मतदान जारी


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार को रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम को 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण के मतदान में 16 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

यह भी पढ़ें | EVM Out of Order: यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच कई बूथों पर में EVM में खराबी की शिकायतें

देश में आज बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। 

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर होगा मतदान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान हो जाएगा।

यहां बीजेपी के स्टार नेता व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, डीएमके की कनिमोझी, डीएमके के दयानिधि मारन का भविष्य तय होगा। हिंदी पट्टी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, जितिन प्रसाद, किरिन रिजिजू जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।










संबंधित समाचार