Lok Sabha Election: मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य, प्रतिभा सिंह ने किया बेटे के नाम का ऐलान

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। इस दौरान ही मंडी सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंडी लोकसभा सीट पर होगी कंगना और विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर
मंडी लोकसभा सीट पर होगी कंगना और विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर


मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिस दिन मंडी सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के नाम का ऐलान किया है, उसके बाद से ही वह चर्चा में हैं। इस बीच अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ऐलान किया है कि मंडी की सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य के नाम की सिफारिश कांग्रेस आलाकमान के पास भेज दी गई है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार विक्रमादित्य सिंह के मंडी से लड़ने का ऐलान उनकी मां और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से किया गया है। हालांकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh:आईआईटी मंडी महिलाओं को दे रहा विशेष प्रशिक्षण,जानिए पूरा अपडेट

वैसे तो विक्रमादित्य सिंह और राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के बीच टकराव देखने को मिलता है लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने भी सहमति का संकेत दिया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके संकेत दिए हैं। मुख्य मंत्री सुक्खू ने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है।










संबंधित समाचार