Lok Sabha Election: मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी के ऐलान में देरी को लेकर देखिये क्या बोले राहुल चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2024, 4:13 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट से अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। यहां सपा सांसद डिंपल यादव प्रमुखता से चुनाव लड़ेंगी। भाजपा प्रत्याशी को उतारने में हो रही देरी और पार्टी के संभावित उम्मीदवार को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी से बात की। 

राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत जल्द मैनुपरी से अपने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानती है और जो भी जहां से लड़ता है, उसी को सपोर्ट किया जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां कई प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी उन लोगों को चुनाव लड़ाती है, जो परिवार की बात नहीं करते।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग अपने परिवार को चुनाव लड़ाते हैं।समाजवादी पार्टी को प्रदेश में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। मैनपुरी को लेकर वह क्यों टेंशन में आ रहे हैं।

Published : 
  • 2 April 2024, 4:13 PM IST

Advertisement
Advertisement