Lok Sabha Election: यूपी से BJP उम्मीवारों का नाम कल हो सकता फाइनल, लोक सभा चुनाव पर दिल्ली में बड़ी बैठक

लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर कल दिल्ली में होने वाली बड़ी बैठक में मुहर लग सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ/नई दिल्ली: देश में सबसे अधिक लोक सभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर दिल्ली में कल गुरूवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से लोक सभा चुनाव के लिये भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है। माना जा रहा है कि प्रथम चरण में कम से कम यूपी की 15 से 20 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम को फाइनल कर सकती है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में कल 29 फरवरी को होने वाली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा यूपी के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी फाइनल कर सकती है। 

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, यूपी चुनाव प्रभारी वैजयंत पांडा, चुनाव समिति के सदस्य समेत कई अन्य बड़े नेता भाग लेंगे। 

जानकारी के मुताबिक बैठक में लोक सभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा होगी और आम चुनाव की योजना को साझा किया जायेगा।

भाजपा द्वारा यूपी की उन सीटों पर पहले फोकस करने की कोशिश की जायेगी, जहां भाजपा या तो हारी है या फिर कमजोर है। माना जा रहा है कि इसी तरह की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का मंथन किया जायेगा, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।