Lok Sabha Election: जयंत चौधरी NDA में शामिल, रालोद के विधायकों की नाखुशी पर जानिये क्या कहा

admin

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलें जारी है। अब जयंत चौधरी का इस मामले में खुद बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी


नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से पुराना नाता तोड़कर जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की चर्चाएं जोरों पर है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने इस सियासी मुद्दे पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। एनडीए में जाने को लेकर जयंत चौधरी का पहला बड़ा बयान सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जयंत चौधरी ने सोमवार को कहा कि हमने अपने सभी विधायकों से बात करके NDA के साथ जाने का फैसला किया है। जयंत चौधरी के इस बयान के साफ हो गया है कि वे अब नडीए में हैं। 

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने को लेकर नरेश टिकैत ने कही ये बात, जानिए क्या बोले 

इससे पहले कहा जा रहा था कि आरएलडी के 4 विधायक जयंत चौधरी के एनडीए में जाने के फैसले से खुश नहीं है और इस मुद्दे को लेकर आरएलडी एकमत भी नहीं है। 

चौधरी ने विधायकों की नाराजगी पर कहा कि हमने हमारे सभी विधायकों से बातचीत कर ली है। हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं।

यह भी पढ़ें: धरती पुत्रों को भारत रत्न से नवाजने पर जयंत चौधरी ने कही बड़ी बात, जानिए क्या बोले 

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी, हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा, हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं"।

अब जयंत चौधरी और उनकी पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए के साथ लोक सभा चुनाव मिलकर लड़ेगी।










संबंधित समाचार