Lok Sabha Election: बदायूं में BJP प्रत्याशी दुर्विजय सिंह की जनसभा में फायरिंग, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जनसभा में फायरिंग का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

बदायूं: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जनसभा में सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। भरी दोपहरी हुई फायरिंग के कारण जनसभा में मौजूद लोग एक बार सकते में आ गये लेकिन मंच पर भाषण दे रहे दुर्विजय सिंह ने तुरंत फायर न करने की अपील की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य गुरूवार को सहसवान क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वे मंच से पीएम मोदी के कार्यों के बारे में बता रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज गूंज उठी। 

फायरिंग की आवाज सुनते ही दुर्विजय सिंह ने तुरंत मोर्चा संभाला और समर्थकों के फायरिंग न करने की अपील कर डाली। 

दुर्विजय सिंह ने मंच से अपील करते हुए कहा कि फायरिंग मत करो, अब फायरिंग का समय चला गया है। दुर्विजय की इस अपील पर फायरिंग बंद हो गई।

Published :