Lok Sabha Election: देवरिया में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब मथुरा की बारी
लोक सभा चुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने देवरिया में भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया: उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सलेमपुर के सेंटपाल स्कूल में लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के पक्ष मे चुनावी जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है और अब मथुरा की बारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लड़ाई एक तरफ राम मंदिर बनवाने वाले राम भक्तों से है तो दूसरी तरफ कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले लोगों के बीच है। एक पक्ष भारत माता को डाइन कहने वाले लोग हैं और एक तरफ भारत माता की जयकारे लगाने वाले है । तय आपको करना है कि आप किसकी तरफ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले आंतकवादी बम धमाके होते थे और गरीब जनता मारी जाती थी लेकिन अब भाजपा के राज में पुलवामा अटैक हुआ। मोदी जी के कहे अनुसार भारत की सेना ने घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते है.
यह भी पढ़ें |
पूर्वांचल के एक मात्र राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय को मिली मान्यता
ब्रजेश पाठक ने सपा -कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार जब बनती है तो आंतकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते है लेकिन भाजपा सरकार में आतंकियों और गुंडो मारने और को जेल मे डालने का काम किया।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी। उनके पास न कोई एजेंडा है और ना ही कोई नीति, ये केवल भष्टाचार करने वाले लोगो का समूह है। जो केवल सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। चार जून के बाद सब अलग अलग हो जायेंगे ।