Lok Sabha Election Bengal: बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, तीन सीटों पर वोटिंग के लिए बढ़ाई गईं केंद्रीय बलों की कंपनियां

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को उत्तर बंगाल की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान


कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को उत्तर बंगाल की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में हुईं छिटपुट हिंसा को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय बलों के जवानों व राज्य पुलिस के कर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अङ्क्षरदम नियोगी ने बताया कि बंगाल में पहले चरण में केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों ने मोर्चा संभाला था जबकि दूसरे चरण में 272 कंपनियां मुस्तैद हैं।

तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला

दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की 88, उत्तर दिनाजपुर (रायगंज) में 111 और दक्षिण दिनाजपुर (बालुरघाट) में 73 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 11,218 कर्मी भी तैनात रहेंगे। पहले चरण में राज्य पुलिस के 10,150 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। कुल 51,17,955 मतदाता इन तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

बंगाल में शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर कुल 5,298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें दार्जिलिंग के 408, रायगंज के 418 और बालुरघाट के 308 मतदान केंद्रों शामिल हैं। दार्जिलिंग में 53, रायगंज में 48 व बालुरघाट में 37 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह दार्जिलिंग के 29, रायगंज के 13 और बालुरघाट के छह मतदान केंद्रों को माडल घोषित किया गया है।










संबंधित समाचार