Lok Sabha Election: पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं के नाम शामिल

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 6:11 PM IST
google-preferred

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार कैंपेनर की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी स्टार कैंपेनर की ल‍िस्‍ट में शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पंजाब की आम आदमी पार्टी की लिस्ट में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांक‍ि यह दोनों अभी त‍िहाड़ जेल में बंद हैं। पंजाब लोकसभा चुनाव के ल‍िए स्‍टार प्रचारकों में आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी को भी बनाया गया है।

वहीं पंजाब के लिए जारी की गई 40 स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का नाम शाम‍िल नहीं है। जबकि दिल्ली से ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
 

Published : 
  • 13 May 2024, 6:11 PM IST

Advertisement
Advertisement