Lok Sabha Eletion: दिल्ली और हरियाणा से AAP उम्मीदवारों का ऐलान, जानिये कौन कहां से लड़ेगा लोक सभा चुनाव

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2024, 4:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोक सभा  चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को आप ने दिल्ली और हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। आप ने अपने तीन विधायकों को भी दिल्ली में लोक सभा चुनाव में खड़ा किया है। 

राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कांन्फ्रेंस में आप नेताओं ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। आप ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद खाते में चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जबकि हरियाणा की एक सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। 

दिल्ली: लोक सभा सीट और उम्मीदवार
1)    ईस्ट दिल्ली: कुलदीप कुमार
2)    नई दिल्ली: सोमनाथ भारती 
3)    पश्चिम दिल्ली: महाबल मिश्रा
4)    साउथ दिल्ली: सहीराम

हरियाणा: लोक सभा सीट और उम्मीदवार
1)    कुरुक्षेत्र: सुशील गुप्ता

लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया का हिस्सा है।