कुशीनगर में दो दिवसीय लोक रंग उत्सव 13 अप्रैल से..

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर के फाजिलनगर क्षेत्र के जोगिया गांव में दो दिवसीय लोक रंग उत्सव का शुभारम्भ 13 अप्रैल होने जा रहा है। इस आयोजन में बिहार और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की लोक गायन और लोक नाट्य की टीमें अपनी प्रस्तुतियां करेंगी।

लोक रंग उत्सव कार्यक्रम से पहले बैठक करते लोग
लोक रंग उत्सव कार्यक्रम से पहले बैठक करते लोग


कुशीनगर: फाजिलनगर क्षेत्र के जोगिया गांव में दो दिवसीय लोक रंग उत्सव का शुभारम्भ 13 अप्रैल होने जा रहा है। इस आयोजन में बिहार और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की लोक गायन और लोक नाट्य की टीमें अपनी प्रस्तुतियां करेंगी।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: सीएम योगी ने की टीकाकरण अभियान की शुरूआत

लोक रंग सांस्कृतिक समिति के इस आयोजन का उद्घाटन वरिष्ट साहित्यकार,पटना के प्रेम कुमार मणी, प्रमुख इतिहासकार देहरादून प्रो. लाल बहादुर वर्मा और लोक संस्कृति पटना के अब्दूल बिसमिस्लाह, प्रो. दिनेश कुशवाहा  करेंगे।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

लोक रंग उत्सव का यह ग्यारहवा वर्ष है। इस वर्ष का आयोजन राजस्थान की बहरुपिया कला के तहत लोगों के जीवन शमसाद प्रस्तूती देंगे। दो दिवसीय आयोजन के दौरान बिहार के उदय लवंडा नाच ग्रामिण भवाई नृत्य के आलावे मध्य प्रदेश के मलवा लोकनृत्य, वर्षागीत,फकीरी व निर्गुन गायन, अल्हा ,बांशूरी वादन,पखवाज नृत्य,सुफी कौव्वाली, भोजपुरी की गोडउ नृत्य नाटक,सोहर, कजरी, निर्गुन और भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुती होगी। कार्यक्रम में बारे में बात करते हुए अध्यक्ष सुभाष चंद कुशवाहा ने बताया कि 13-14 अप्रैल को रात्रि 9 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन होगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।










संबंधित समाचार