Champawat News: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का कड़ा एक्शन, दी सख्त चेतावनी

चंपावत में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन किया है। जिसके बाद ऐसे लोगों को अच्छा मजा सिखाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 12:15 PM IST
google-preferred

चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम नीतू डांगर के निर्देश पर गुरुवार को तहसील प्रशासन ने डाक बंगला रोड स्थित देवदार बनी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी की मदद से चलाए गए इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने देवदार के पेड़ों के बीच कंक्रीट के लिंटल व अन्य निर्माण कार्य कर लिए हैं, जिससे न सिर्फ वन भूमि पर कब्जा हो रहा है, बल्कि पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

तहसीलदार जगदीश नेगी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और अवैध कंक्रीट व कच्चे निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम नीतू डांगर ने साफ कहा कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है। कई लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की तो कुछ लोगों ने इसे कठोर बताते हुए नाराजगी भी जताई। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में सार्वजनिक या वन भूमि पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अब अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Published : 
  • 4 April 2025, 12:15 PM IST

Advertisement
Advertisement