महराजगंजः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बैंक के सामने जमा लोगों की भीड़

जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। वहीं दूसरी ओर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 20 April 2020, 6:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फरेन्दा कोरोना वायरस की महामारी को लेकर आज पूरा देश लॉकडाउन के कारण जहां सारे कार्यों को विराम लगाकर अपने-अपने घरों में बंद हैं। वहीं फरेन्दा थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक और फरेन्दा में पूर्वाचल बैक में उपभोक्ताओं की भीड़ यह बयां कर रही है कि बैक के कर्मचारी कितने लापरवाह हैं। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान खिड़की का सरिया तोड़ नगदी सहित सीसीटीवी कैमरा भी उठा ले गए चोर

यहां नियमों को ताख पर रख कर लोग बैंक के सामने लंबी लाइनें लगा कर बैठें हैं। कोई घर खर्चा, कोई जन धन खाता चेक करने तो कोई गेंहू की कटाई के लिए पैसे निकाल रहे हैं। कुछ लोग तो सिर्फ खाते को चेक कराने के लिए कतारों में खड़े हुए हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उनके परिवार का सदस्य दूसरे राज्यों में फंसे हैं, उनके लिए पैसे भेजने हैं।

यह भी पढ़ेंः घर में घुस कर महिला से छेड़खानी का प्रयास,आरोपी पर मुक़दमा दर्ज 

ऐसे में ये सवाल उठता है कि लोग इतनी भीड़भाड़ में जानें के बाद कैसे सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा भी लाउडस्पीकर द्वारा प्रसार-प्रचार भी किया जा रहा है। बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

Published : 
  • 20 April 2020, 6:56 PM IST

Advertisement
Advertisement