

महराजगंज जिले में जनहित के सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करने के लिए मशहूर डाइनामाइट न्यूज़ के चप्पे-चप्पे पर फैले संवाददाता अपनी जान पर खेलकर कोरोना वायरस की जंग के बीच जिले का ताजा हाल आप तक पहुंचा रहे हैं। जिले का इस समय का ताजा हाल पढ़ें:
महराजगंज: लॉकडाउन का पहला दिन लोगों पर काफी भारी पड़ा है। जो घरों के अंदर हैं वे तो ठीक हैं लेकिन बाहर निकलने वालों को पुलिसिया सख्ती का सामना करना पड़ा है। कई के चालान कटे हैं।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के घुघुली, पुरैना, सिसवा, बन्दीढ़ाला, कटहरी, चिउटहां, हेवती, सबया, निचलौल, बहुआर, पनियरा, परतावल, ठूठीबारी, रतनपुर, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई, समरधीरा, पुरंदरपुर, बृजमनगंज, लेहड़ा, फरेन्दा, धानी, मुजुरी, खुटहां, पकड़ी आदि इलाकों में पुलिस की पूरी सख्ती है।
यह भी पढ़ें: विधायक ने कोरोना की जंग में दिये एक करोड़ तो सांसद ने महज 25 लाख, बना चर्चा का विषय
चारों ओर दुकानें बंद हैं। आवाजाही पर सख्त मनाही है। दवा-किराना जैसी मूलभूत जरुरतों को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं।
जिला प्रशासन अफवाहबाजों पर खास नजर रखे हुए हैं।
बुधवार को जनपद मुख्यालय पर तमाम लोगों की गाड़ियों के चालान पुलिस ने काटे हैं। जिला प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है।
नोट: यदि आप जानना चाहते हैं 21 दिनों के लॉकडाउन में आपके इलाके का क्या हाल है तो क्लिक करें डाइनामाइट न्यूज़ की वेबसाइट DNHindi.com या फिर फ्री में डाउनलोड करें मोबाइल एप https://www.dynamitenews.com/mobile