Mumbai rains: मुंबई में भारी बारिश ने मचायी तबाही, अब ये है आज का हाल

डीएन ब्यूरो

मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश रूकने के साथ ही लोकल ट्रेन सेवा बहाल हो गई है। जिससे बृहस्पतिवार को लोगों को काफी राहत मिली।

भारी बारिश रूकने के साथ ही लोकल ट्रेन सेवा बहाल
भारी बारिश रूकने के साथ ही लोकल ट्रेन सेवा बहाल


मुंबई: मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश रूकने के साथ ही लोकल ट्रेन सेवा बहाल हो गई जिससे बृहस्पतिवार को लोगों को काफी राहत मिली। सोमवार से लेकर बुधवार तक हुई भारी बारिश के कारण सड़कों और पटरी पर पानी भर गया था जिससे सड़क और ट्रेन सेवा बाधित हो गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि मध्य लाइन रात सवा बारह बजे कुर्ला से कल्याण के बीच शुरू हुई जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरेगांव के बीच सेवा रात 12 बजकर 35 मिनट पर शुरू हुई।

विभिन्न स्टेशनों पर फंसे लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आधी रात के बाद विशेष ट्रेनें चलायी गयीं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सेवा बहाल होने के बारे में सुबह ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें | रेलवे फाटक के ‌बीच घुसा डंपर, ट्रेन सेवा प्रभावित

गौरतलब है कि कल बुधवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिस कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, कई विमानों के परिचालन में विलंब हुआ और यातायात की समस्या हुई।

यह भी पढ़ें | यात्रीगण कृप्या ध्यान: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ये स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 6,369 फेरे

मुंबई में भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा और 30 उड़ानें रद्द हो गयीं। इसके अलावा 118 उड़ानों में देर हो गयीं। (भाषा)










संबंधित समाचार