LIVE VIDEO: महराजगंज में ठूठीबारी के किशुनपुर गाँव की झाड़ियों में छुपा तेंदुआ, इलाके में भारी दहशत, रेसक्यू अभियान जारी

यूपी के महराजगंज जनपद में जंगल से भटककर गांव में पहुंचे तेंदुए का आतंक जारी है। रेसक्यू अभियान के बीच तेंदुआ झाड़ियों में छुप गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस घटना का ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जंगल से भटककर जनपद के ठूठीबारी के ग्राम सभा किशुनपुर में पहुंचे तेंदुए का क्षेत्र में आतंक जारी है। वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे रेसक्यू अभियान के बीच तेंदुआ गांव की झाडियों में छुप गया है। तेंदुए को रेसक्यू किये जाने के प्रयास जारी हैं लेकिन झाडियों में छुप जाने से अभियान थोड़ा बाधित हुआ है। 

तेंदुए के हमले से अब तक तीन लोग घायल हो चुके हैं। तेंदुए के आतंक के चलते ग्रामीणों में भारी दहशत और भय का माहौल है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गाँव में पहुँचे तेंदुए ने मचाया भारी आतंक, पिता-बेटी पर हमला, रेस्क्यू के दौरान एक वनकर्मी समेत 3 घायल, देखिये LIVE वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेसक्यू के दौरान तेंदुए ने विभागीय टीम के एक अधिकारी पर हमला करके उसे भी घायल कर दिया है। तेंदुए के हमले में अभी तक कुल तीन लोग जख्मी हो चुके हैं, जिसमें एक पिता और बेटी भी शामिल हैं। भय और दहशत के बीच रेसक्यू अभियान जारी है।

Published :