फतेहपुर में काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन महिलाओं की मौत, तीन लोग झुलसे

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता में गुरुवार सुबह धान रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घायलों का इलाज जारी
घायलों का इलाज जारी


फतेहपुर: मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता में गुरुवार सुबह धान रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो युवतियों समेत तीन लोग झुलस गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीमें मौके पर पहुंचीं।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार कुरुस्ती कला निवासी किसान रामभरोसे का पड़ोसी गांव अस्ता में खेत है। सुबह धान रोपाई के लिए कुरुस्ती कला गांव से महिला मजदूर पहुंची थीं। धान रोपाई के दौरान सुबह करीब दस बजे गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। सवा दस बजे तेज आवाज के साथ खेत में आकाशीय बिजली गिरी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 4 मवेशी भी जिंदा जलकर मरे, 2 झुलसे

चपेट में आने से रोपाई कर रही इंद्रपाल की पत्नी रामकुमारी, बुद्धराज पाल की पत्नी कुसुमा और रामपूजन दिवाकर की पत्नी गोमती की मौके पर मौत हो गई।

पास में काम कर रही छोटा पाल की पुत्री शिवानी, देवीप्रसाद की पुत्री पूजा और स्वराजपाल का पुत्र सूरजपाल आकाशीय बिजली से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने झुलसे लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत










संबंधित समाचार